#UkraineRussiaWar #KyivHospital #IndianEmbassy
कीव के अस्पताल में भर्ती दिल्ली के रहने वाले हरजोत ने भारतीय दूतावास से मदद मुहैया कराने की अपील की है। बता दे कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलियां लगने से हरजोत गंभीर रुप से घायल हो गए थे। वहीं कीव के अस्पताल में भर्ती हरजोत ने बताया की आखिरकार कैसे उसकी जान बची।